रुद्रप्रयाग-कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय चोपता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। स्वर्गीय इन्दिरा हृदयेश को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। कहा कि ऐसे नेता का दोबारा मिलना संभव नहीं है। कांग्रेस को इससे बड़ा आघात पहुंचा है। इस मौके पर इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस संपन्न नेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोकुल लाल, दीप सिंह राणा, योगम्बर कुनियाल, प्रताप मेवाल, पूर्ण सिंह खत्री, पंचम नेगी, गोविंद सिंह करासी सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।