Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 3:48 pm IST


जंगलों की आग बुझाने में मदद करने वाले वन पंचायत प्रमुख होंगे सम्मानित


देहरादून। जिले के वनों को आग से बचाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि फायर सीजन में अभी तक आरक्षित वन क्षेत्र में 67 व सिविल वन क्षेत्रों में आग की 13 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसमें 120 हेक्टेयर वन प्रभावित हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों के वनों में आग नहीं लगेगी, वहां के प्रधान व वन पंचायत प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में प्रधान/ग्राम पंचायत व संबंधित वन पंचायतें ही जंगलों की असली प्रहरी हैं। इन्हें साथ में लेकर आग की घटनाओं को रोका जा सकता है।