Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 8:00 pm IST


उदयपुर हत्याकांडः कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर मिले इतने गहरे निशान...


राजस्थान के उदयपुर में बीते मंगलवार को दो लोगों ने कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे राज्य में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए यहां पर धारा 144 लागू कर दिया गया है और साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

वहीं मृतक कन्हैयालाल साहू का पोस्टमार्टम पूरा हो गया। जिसके बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही और आज ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस दौरान उदरपुर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। जिसमें कन्हैया लाल के शरीर पर 13 कट हैं। इनमें से सबसे ज्यादा गर्दन के आसपास हैं। वहीं आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी। 

आपको बता दें कि कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादित टिप्पणी का समर्थन किया था। जिसको लेकर गोस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार ने उनकी हत्या कर दी। और साथ ही हत्या का लाइव वीडियो बनाया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर  लिया है।