Read in App


• Fri, 19 Feb 2021 12:55 pm IST


किसानों ने रेलवे ट्रैक पर दिया सांकेतिक धरना


जिला उधमसिंह नगर स्थित बाजपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने रेलवे ट्रैक पर सांकेतिक धरना दिया। किसानों ने कहा कि यदि सरकार अपनी जिद पर अड़ी है तो हम भी कृषि कानूनों को खारिज कराने के लिए अडिग है। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू प्रदेेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान बाजपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन और नारेबाजी कर किसान रेलवे ट्रैक पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। धरना शाम चार बजे समाप्त हुआ। इस दौरान भाकियू प्रदेशाध्यक्ष पड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने सीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाजपुर के 20 गांवों की भूमि के मसले को हल करने के लिए कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन भूमि पर लगी खरीद फरोख्त की रोक अब तक नहीं हट सकी है, जिससे किसान आहत हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने पर अड़ी है तो हम भी कानूनों को खारिज कराने के लिए अडिग है। वहां ज्येष्ठ उपप्रमुख जोरावर सिंह भुल्लर, दलजीत सिंह रंधावा, हरमंदर सिंह बरार, कुलविंदर सिंह किंदा, जगतजीत सिंह बाबा, संदीप आनंद, गुरमीत सिंह, भूपेंद्र कौर बेदी, रंजीत शेरगिल, राजेंद्र गिल, मंजीत सिंह, जसवंत सिंह, हरजीत सिंह, मंगा सिंह आदि थे।