Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 May 2022 11:28 am IST

नेशनल

ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष का दावा, विवादित जगह मस्ज़िद नहीं है


ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष ने जवाब दाखिल करते हुए दावा किया है कि 'हिंदू सदियों से उसी स्थल पर अपनी रीतियों का पालन कर रहे हैं, परिक्रमा कर रहे हैं.' हिंदू पक्ष ने कहा, "औरंगजेब ने कोई वक्फ नहीं स्थापित किया था. विवादित जगह मस्ज़िद नहीं है. भारत में इस्लामिक शासन से हज़ारों साल पहले से संपत्ति आदि विश्वेश्वर की है. भगवान की संपत्ति किसी को नहीं दी जा सकती है. औरंगज़ेब ने शासक होने के नाते जबरन कब्ज़ा किया था. इससे मुसलमानों को संपत्ति पर हक नहीं मिल जाता है.'