उधमसिंह नगर-बाहर खड़ी बाइक गायब होने पर सीसीटीवी फुटेज दिखाने के विवाद को लेकर निजी अस्पताल कर्मियों और भर्ती मरीज के तीमारदारों के बीच विवाद हो गया। उनके बीच खूब लाठी-डंडे चले। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना कुंडा के ग्राम लालपुर निवासी ऋषि पाल ने बताया कि उसने अपनी पांच माह की बेटी को जसपुर बस अड्डे के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती के समय अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची का इलाज ईएसआई कार्ड से हो जाने की जानकारी दी थी लेकिन छुट्टी करते समय बिल बनाकर थमा दिया और उसका ईएसआई कार्ड स्वीकार नहीं किया। बच्ची की छुट्टी कराने के बाद वह अस्पताल से बाहर निकला तो बाहर खड़ी उसकी बाइक वहां से गायब थी।