Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 8:26 am IST


Happy Birthday Mahendra Singh Dhoni




क्रिकेट

अंतर्राष्ट्रीय शुरुआतवनडे (एकदिवसीय)- 23 दिसंबर 2004 बांग्लादेश के खिलाफ चिट्टागोंग में
टेस्ट- 2 दिसंबर 2005 श्रीलंका के खिलाफ चेन्नई में
टी-20- 1 दिसंबर 2006 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में
जर्सी न०# 7 (भारत)
# 7 (आईपीएल)
डोमेस्टिक/स्टेट टीमएशिया इलेवन, बिहार, चेन्नई सुपर किंग्स, झारखंड, राइजिंग पुणे सुपरजायंटस
मैदान पर प्रकृतिशांत
किस टीम के खिलाफ खेलना पसंद करते हैंपाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा शॉट्सहेलीकॉप्टर शॉट और पैडलस्वीप
रिकॉर्ड्स (मुख्य)• उनकी कप्तानी ने भारत क्रिकेट की तीनों मुख्य श्रेणी में शिखर पर रहा वर्ष (2009-2011) में नंबर 1 टेस्ट रैकिंग विजेता , 2011 में एकदिवसीय विश्व कप विजेता, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता और 2007 में ट्वेंटी - ट्वेंटी विश्व कप विजेता।


• वनडे (एकदिवसीय) में 7 पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए कई शतक लगाए।
• कप्तान के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 6 शतक।
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग की।
• वनडे (एकदिवसीय) में एक विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाए (183 रन)।
• एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते।
•एक विकेटकीपर की भूमिका के रूप में मैच खेलते हुए, अक्सर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बोल्ड होते रहे हैं।