Read in App


• Sat, 11 May 2024 10:34 am IST


वानाग्नि में झुलसी महिला को सही समय पर नहीं मिला इलाज, अस्पताल में तोड़ा दम


श्रीनगर: प्रदेश में भले ही अब जंगलों में वानाग्नि की घटनाएं बारिश के कारण थम गई हों, लेकिन इसी वनाग्नि के कारण टिहरी गढ़वाल जनपद के कीर्तिनगर ब्लॉक की एक महिला की जान चली गई है. महिला 7 मई को जंगल में लगी आग में झुलस गयी थी. जिसके बाद महिला को बेस अस्पताल भर्ती किया गया.श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में बर्न यूनिट ना होने के चलते महिला को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेष ले जाया गया. वहां बेड ना होने के चलते महिला को देहरादून के अस्पताल भर्ती किया गया. बुरी तरह झुलसने और समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया है. वहीं वन विभाग का कहना है कि उन्हें 9 मई को घटना की जानकारी प्राप्त हुई. अब महिला के परिवार को मुआवजा राशि देने की कार्रवाी शुरू कर दी गयी है.