Read in App


• Mon, 1 Feb 2021 4:20 pm IST


प्रदेश के दून अस्पताल में सोमवार से नए नियम लागू


राज्य के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार कुछ बदलाव किए जिसके चलते अब दून में अस्पताल सामान्य मरीज़ो को भी भर्ती किया जाएगा । वहीं गौर करने वाली बात यह है कि आपातकालीन कक्ष फिलहाल कोरोना मरीजों के लिए ही खुलेगा। लिहाज़ा व्यवस्था की देख रेख करके अगले 10-15 दिन बाद कोरोना और गैर कोरोना मरीजों के लिए अलग-अलग आपातकालीन कक्ष शुरू किया जाएगा। इसी के चलते डॉ. आशुतोष सयाना ने मातहतों के साथ बैठक ली। जिसमें डॉ. सयाना ने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रसार भले ही कम हो गया हो ,  लेकिन हमें अब भी लापरवाही नहीं बरतनी है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी मेडिसिन, नाक कान गला, मनोरोग, बाल रोग की आईपीडी (इंडोर पैशेंट डिपार्टमेंट) खोली जाएगी।

खबरों कि माने तो पिछले तीन दिन से अस्पताल में कोरोना का कोई भी नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। इसी को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सामान्य मरीजों को भर्ती करने के लिए भी पूरी सजगता बरती जाए। कोविड गाइडलाइन का किसी भी तरह से उल्लंघन न हो।