अल्मोड़ा: जिले में तीन लोगों ने एक युवक को घेरकर उस पर जानलेवा हमला किया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामला सितंबर माह का है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने पहले मौखिक रूप से पुलिस को सूचना दी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की.त्यूनरा मोहल्ला नंदादेवी निवासी हितेश तिवारी ने बताया कि 15 सितंबर की रात 8:30 बजे धारानौला निवासी रवि चौहान और उसके अन्य दो साथी त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के पास खुले में शौच कर रहे थे, जिससे उसने उनको ऐसा करने से मना किया, तो वह नहीं मानें और धमकी देकर चले गए. कुछ देर बाद रवि चौहान और उसके साथी घात लगाकर मिलन चौक के पास खड़े थे.जब वह (पीड़ित) बाजार से अपने घर आ रहा था, तभी तीनों ने उसे घेर लिया. दो लोग उससे बहस करने लगे और तीसरे व्यक्ति ने पीछे से आकर हमला कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित अचेत होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित के परिजनों को सूचना दी और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया .प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि पीड़ित युवक ने आरोपी रवि चौहान के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी थी. जांच में दो अन्य व्यक्ति नवीन कांडपाल और कमल नैनवाल का नाम भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.