DevBhoomi Insider Desk • Sun, 20 Mar 2022 11:23 am IST
होली बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग, हवाई जहाज का किराया भी बढ़ा
होली त्योहार मनाने के बाद परदेशियों के काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका असर ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग और हवाई किराए पर नजर आ रहा है। होली के बाद अगले तीन दिनों तक ट्रेनों में वेटिंग 300 के पार पहुंच गई है। हवाई जहाज का किराया आसमान छू रहा है। दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट का किराया होली के एक दिन बाद 12 हजार रुपये पहुंच गया है। जबकि 24 मार्च से यह किराया साढ़े पांच हजार ही है। सामान्य दिनों में यह लगभग चार हजार रहता है। वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 20 मार्च को वेटिंग 435, प्रयागराज-उधमपुर के बीच चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस में स्लीपर में वेटिंग 444 पहुंच गई है।