चंपावत ( टनकपुर ) : टनकपुर-बनबसा में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश के कारण नगर से लेकर ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। इधर बारिश से काश्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।मंगलवार सुबह से हुई बारिश से नगर के कई जगहों में जलभराव हो गया। इस दौरान काश्तकारों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जमीन में ढह गई। जबकि कई काश्तकारों की कटी फसल को भी काफी नुकसान झेलना हुआ है। बस्तिया के काश्तकार हरीश लापड़, जगत सिंह, खड़क सिंह, मान सिंह, जगदीश सिंह आदि ने बताया कि बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से ढह गई है। उन्होंने संबंधित विभाग से मौका मुआयना कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग को फसलों को हुई क्षति का आगणन तैयार करने को कहा गया है।