रुद्रप्रयाग: पुनाड़ में चल रही पांडव लीला में देव पश्वाओं के नृत्य के दौरान लोग उन पर पुष्प वर्षा करने के साथ ही सुख समृद्धि का आशीष ले रहे हैं। यहां पिछले दो दिन से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। दूर-दूर से लोग पांडव लीला देखने पहुंच रहे हैं। हनुमान के पश्वाओं का नृत्य आकर्षित कर रहा है। इधर, अब गैडा वध को लेकर भी पांडव एवं शिव समिति तैयारियों में जुट गई है। रविवार को पांडव लीला का समापन होगा। वहीं गांव-गांव से धियाणियां के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी पांडव लीला देखने पहुंच रहे हैं।