नंदप्रयाग में बस सेवा न होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नंदप्रयाग के समीप मैठाणा, पुरसाड़ी, चमोली बाजार, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, लंगासू तक जाने तक के लिए भी लोगों को छोटे वाहनों को बुक करना पड़ता है।
अनिल, प्रकाश, दिनेश के साथ ही अन्य स्थानीय लोगों का कहना है कि नंदप्रयाग से चमोली की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है। नियमित वाहन सेवा न होने के कारण लोगों को 10 किमी तक जाने के लिए भी लगभग 200 रुपये में वाहन को बुक करके जाना पड़ता है। इधर, नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव का कहना है कि नगर बस सेवा को जल्द शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से बस के लिए साढ़े आठ लाख दिए गए हैं, जो कम है। इसके लिए विधायक से भी धनराशि की मांग की गई है।