31 अगस्त से कुरुड़ से चली बधाण की ईष्ट देवी मां नंदा राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा अब धीरे-धीरे निरजन पड़ाव की ओर अग्रसर होती जा रही है। शुक्रवार को यात्रा फल्दी गांव से पिलखाड़ा होते हुए ल्वाणी बगड़ीगाड़ से होते हुए रात्रि प्रवास के लिए मुंदोली गांव पहुंची। यात्रा अपने 11वें पड़ाव मुंदोली पहुंची। गांव में देवी जगारण होगा। पूरे क्षेत्र में नंदा के जयकरों से गुजायमान है।