Read in App


• Sat, 18 May 2024 4:08 pm IST


कैंट रोड पर बड़ा हादसा , SDRF ने ऐसे बचाई जान


देहरादून में कैंट रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई। मौके पर पहुंचे लोगो ने SDRF की टीम को सूचित किया गया। यह घटना आज प्रातः लगभग 02:00 बजे की है।उक्त वाहन कार (HR 33D 2017) में 02 लोग प्रवीण चहल व अमित राठी सवार थे जो रोहतक, हरियाणा से देहरादून आये हुए थे।
सही समय पर SI आशीष त्यागी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और दोनों सवारों को गाड़ी से बाहर निकालकर उनको सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।