सिस्टम के आगे थक-हारकर रुद्रप्रयाग के जसोली गांव के ग्रामीणों ने कुदाल-फावड़ा उठाकर स्वयं ही जसोली-जीआईसी चमकोट मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष शामिल हैं। सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण चंदा भी एकत्रित कर रहे हैं। ग्राम सभा जसोली की प्रधान अर्चना चमोली ने कहा कि हमने पूर्व में ही अल्टीमेटम दिया था कि सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण श्रमदान के जरिये सड़क का काम शुरू करेंगे।