Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 8:00 pm IST

एक्सक्लूसिव

जसोली के ग्रामीणों ने दिखाया सिस्टम को दिखाया आईना


सिस्टम के आगे थक-हारकर रुद्रप्रयाग के जसोली गांव के ग्रामीणों ने कुदाल-फावड़ा उठाकर स्वयं ही जसोली-जीआईसी चमकोट मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष शामिल हैं। सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण चंदा भी एकत्रित कर रहे हैं। ग्राम सभा जसोली की प्रधान अर्चना चमोली ने कहा कि हमने पूर्व में ही अल्टीमेटम दिया था कि सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण श्रमदान के जरिये सड़क का काम शुरू करेंगे।