Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 8:29 am IST


17 को छूटे दिव्यांग और बुजुर्गों का होगा टीकाकरण


कोविड-19 टीकाकरण से छूटे दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आशुतोष ने बताया कि 17 अगस्त को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, एसएडी तिलवाड़ा, सीएचसी अगस्त्यमुनि व जखोली, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएससी फाटा में दिव्यांग व बुजुर्गों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने जिले में दिव्यांग वृद्धजनों और उनकी देखभाल करने वाले नागरिकों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है। साथ ही दिव्यांगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 6397394474 पर संपर्क करने को कहा है।