रुद्रप्रयाग: भाजपा के रुद्रप्रयाग प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी और केदारनाथ विस प्रत्याशी शैलारानी रावत ने गांव-गांव जाकर जनता से समर्थन मांगा। दोनों प्रत्याशियों ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्य जनता के बीच रखे। इसके साथ ही भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और मजबूत करने के लिए दोनों प्रत्याशियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रुद्रप्रयाग प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने जखोली के बाद सोमवार को बांगर क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान अनेक जगहों पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता से संवाद किया। कहा कि वह एक ईमानदार और कर्मठ नेता को चुनें जो हर समय जनता के बीच रहकर कार्य करें। कहा कि वह पांच सालों तक हमेशा जनता के बीच रहते हुए कार्य करते गए। अब जनता की बारी है। वहीं शैलारानी रावत ने ऊखीमठ, मदमहेश्वर और तुंगनाथ घाटी के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया।