प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी को पार्टी संगठन एवं वरिष्ठ नेताओं के विरूद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी के कारण कांग्रेस पार्टी से तत्काल प्रभाव से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने महेश जोशी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई बयानबाजी का स्वतः संज्ञान लेते हुए उन्हें पार्टी से छः वर्ष के लिए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि महेश जोशी प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी नेतृत्व के विरूद्ध सोशल मीडिया में सार्वजनिक रूप से की गई अनर्गल बयानबाजी को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि महेश जोशी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी करते आ रहे हैं जिसे प्रदेश जिसका संज्ञान लेते हुए कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।