" शक्तिमान " के निधन की उड़ी अफवाह, एक्टर ने कहा " स्वस्थ्य हूँ "
सोशल मीडिया पर शक्तिमान का किरदार निभाने वाले जाने माने अभिनेता मुकेश खन्ना की निधन की अफवाह उड़ी थी। इस अफवाह पर मुकेश खन्ना ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और उन्हें नहीं पता ये अफवाह किसने उड़ाई। बता दें, मुकेश खन्ना काफी समय से फिल्मों और टीवी से दूर हैं।