वैसे तो पुरी के जगन्नाथ मंदिर में सबसे ज्यादा दान की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर श्रीकृष्ण मंदिर के पास 1,737.04 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि और 271.05 एकड़ जमीन है।
दरअसल, एक आरटीआई जवाब में मंदिर की इतनी संपत्ति का खुलासा हुआ है। आरटीआई में बताया गया है कि, मंदिर के पास सोने, चांदी और कीमती पत्थरों का विशाल संग्रह है, जो भक्तों ने भेंट किया है। हालांकि, आरटीआई में सुरक्षा कारणों के चलते विवरण और मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है।
बता दें कि, सदियों पुराने इस मंदिर में भगवान विष्णु को कृष्ण के रूप में पूजा जाता है। हर साल देशभर से हजारों लोगों को यह मंदिर आकर्षित करता है। बताते चलें कि, गुरुवयूर के मूल निवासी और प्रॉपर चैनल नाम के संगठन के प्रमुख एम.के. हरिदास ने आरटीआई दायर की थी।