बागेश्वर : पर्वतीय कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू कर दी है। आक्रोशित ठेकेदारों ने रॉयल्टी पांच गुना बढ़ाने पर आक्रोश जताया। साथ ही सरकार से तत्काल निर्णय वापस लेने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने सभी सरकारी निविदाओं का बहिष्कार करने का अपना संकल्प दोहराया।शुक्रवार को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हीराबल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदार लोनिवि कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन तालाबंदी की। इसके बाद हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दो दिन पहले वह अपनी न्यायोचित मांग को लेकर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया से मिले। बावजूद इसके उनकी समस्या आज भी जस की तस हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार से रॉयल्टी में पांच गुना बढ़ोतरी के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की। कहा कि देयकों से पांच गुना रॉयल्टी काटी जा रही है। खनिज न्यास में अलग से 25 प्रतिशत रॉयल्टी ली जा रही है।