Read in App


• Thu, 24 Oct 2024 5:30 pm IST


तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला को मारी टक्कर, मौत


रुड़की: हरिद्वार जिले में भगवानपुर के मक्खनपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग गया. वहीं, भगवानपुर पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है. जबकि, महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अब पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

सड़क पार कर रही थी महिला: जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर में एक महिला शाहजहां (उम्र 40 वर्ष) सड़क पार कर रही थी. इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी. जिससे महिला सड़क पर बुरी तरह से घायल हो गई. हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. लोगों को आता देख कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.

अस्पताल पहुंचाने से पहले महिला ने तोड़ा दम: बताया जा रहा है कि कंटेनर भगवानपुर की तरफ से छुटमलपुर की ओर जा रहा था. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को 108 के जरिए तत्काल उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने शाहजहां को मृत घोषित कर दिया.