हरिद्वार में कुंभ मेले में आए भक्तों की बड़ी तादात देखते हुए स्कूलों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। आपको बता दें, कि डीएम सी रविशंकर ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। गौरतलब है, कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में कुंभगरी में संक्रमण को शिक्षा संसथानों तक पहुंचने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।