रानीखेत (अल्मोड़ा)। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रानीखेत में वोट किया। वे अपनी पत्नी पुष्पा भट्ट और पुत्र दिग्विजय के साथ पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की प्रदेश में सरकार बन रही है और मिथक भी टूट रहा है। कहा कि संगठन सर्वोपरि है। उसी के आदेशों पर चलना होता है। कुछ देर यहां रहने के बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र को लौट गए।
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बची सिंह रावत की पत्नी चंपा रावत और पुत्र युवा भाजपा नेता शशांक रावत भी वोट करने यहां कैंट बोर्ड इंटर कालेज स्थित बूथ पर पहुंचे। शशांक ने कहा कि रानीखेत उनके पिता की कर्मस्थली रही है। रानीखेत से उनके परिवार का विशेष लगाव रहा है। उनकी माता चंपा रावत ने कहा कि मतदान से ही सशक्त लोकतंत्र की परिकल्पना साकार होती है। उन्होंने कई लोगों से मुलाकात कर वोट की महत्ता समझाई।