Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Oct 2022 12:00 pm IST

नेशनल

दिल्ली : युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में डीएम कार्यालय के पास बीती शाम एक युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 

मृतक सुंदर नगरी निवासी मनीष बताया जा रहा है। हत्या की सूचना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कुछ शरारती तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। और दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। जमकर नारेबाजी की गई।

खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे। वहीं हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात को ही तीन लड़कों आलम, बिलाल और फैजान को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। 

इधर, मनीष के परिजनों का आरोप है कि, वारदात को जेल में मोहसिन और कासिम के इशारे पर अंजाम दिया गया है। दो साल पहले इन दोनों ने मनीष पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। उस समय मनीष ने दोनों पर केस दर्ज करवाया था। पिछले कुछ दिनों से मनीष को केस वापस लेने की धमकियां मिल रही थीं। केस वापस न लेने पर मनीष को जान से मारने की बात की जा रही थी।