हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने ओवरलोड सामान ले जाने पर दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया । अभियान आगे भी जारी रहेगा। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उसमें मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अपने वाहनों में ज्यादा सामग्री भरकर ला रहे हैं । उस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। सुल्तानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा, कांस्टेबल नारायण सिंह, गंगा सिंह ने घेराबंदी कर दो ट्रैक्टर ट्राली को ओवरलोड सामग्री ले जाने पर सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।