Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Sep 2022 3:45 pm IST


सड़क की बदहाली को लेकर मौन पर बैठे हरदा


मोहान रानीखेत रोड की बदहाली को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत मौन व्रत पर बैठ गए हैं. हरीश रावत इस सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर सौराल के पास रोड पर ही मौन व्रत करके बैठ गए. यह सड़क मार्ग रामनगर से हरीश रावत के गांव मोहनारी को भी जोड़ता है. बता दें कि हरीश रावत आज कार्यकर्ताओं के साथ मोहान-रानीखेत मार्ग पर मौन व्रत पर बैठे हैं. सौराल के पास सड़क पर अभी हरीश रावत का मौन व्रत  चल रहा है. गौरतलब है सरकारों की हीला हवाली की वजह से यह रोड बदहाल है. पहले इसी रोड से चारधाम की यात्रा की शुरुआत होती थी. आज इस रोड का हाल बेहाल है. वहीं, हरीश रावत का मौन व्रत खत्म करने के बाद ही कुछ बोलेंगे