Read in App


• Sat, 22 May 2021 8:57 pm IST


टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों ने लगवायी वैक्सीन


हरिद्वार। हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव नंदकिशोर काला के प्रयासों से रानीपुर मोड़ स्थित हीरा काॅम्पलेक्स में अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन किया गया। अधिवक्ता नंदकिशोर काला ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में 18 से 44 की आयु तक के 49 अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन किया गया है। नंदकिशोर काला ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से वैक्सीन बन पायी है। लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा देने में वैक्सीन कारगर है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक पूरी तरह सुरक्षित है। शरीर पर वैक्सीन का कोई भी प्रतिकूल असर नहीं है। नंदकिशोर काला ने कहा कि अधिवक्तागण बाहर निकलकर कार्यालय के कार्यों को करते हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन होना नितांत जरूरी है। राज्य एवं केंद्र सरकार लगातार वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित कर रही है। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि वैक्सीनेशन लगाकर इस महामारी को दूर भगाएं।
नंदकिशोर काला ने कहा कि कोरोना संक्रमण को दूर भगाना है तो सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें। मूंह पर मास्क, सेनेटाइज, बार-बार हाथों को धोना, अनावश्यक रूप से बाहर ना घूमना जैसे तरीकों को हमें अपनी दिनचर्या में अपनाना होगा। अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि सावधानी ही बीमारी से लोगों को बचा सकती है। अधिवक्ता ललित सचदेवा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना चाहिए। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें। कोरोना क्रफ्यू कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया गया है। इसमें प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान डा.आरती चैहान व पुष्पा चैहान ने सोहन सिंह पंवार, अमित गुप्ता, पुनीत गुप्ता, विकास शांडिल्य, शैलेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा, रोहित गुप्ता, धु्रव मोंगा, पंकज सिंह, सावन लखेड़ा, रोहित अग्रवाल, सूरज बिष्ट आदि अधिवक्ताओं को कोविड वैक्सीन लगायी।