पौड़ी-गढ़वाल विवि के परिसरों में नियमित कक्षाएं शुरू किए जाने व पुस्तकालय खोले जाने की मांग के लिए डीएसओ छात्र संगठन ने विवि के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को आयोजित धरना प्रदर्शन के मौके पर छात्र संगठन ने कहा कि पूरे देश में स्कूल और कॉलेज खुल चुके है। राजनीतिक गतिविधियों के तहत रैलियों और जन सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन गढ़वाल विवि में अभी भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही है। कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या होने से छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि की कुलपति से शीघ्र नियमित कक्षाओं के संचालन की मांग की है। इस मौके पर संतोष, रोहित, संदीप, अंकिता, शिखा, रंजना, स्वाती, पूजा भंडारी, सौरभ, रेशमा पंवार व अंजलि आदि मौजूद थे।