Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 3:43 pm IST


गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर गिरी गाज, UGC ने किया बर्खास्त


हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीते चार महीने से चल रहे विवाद के चलते यूजीसी ने पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद शास्त्री को कुलपति आवास खाली करने का भी अल्टीमेटम दे दिया गया है. इस कार्रवाई से पूर्व कुलपति समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व कुलपति प्रोफेसर स्वतंत्र कुमार यहां से गए और प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने विश्वविद्यालय की बागडोर संभाली, तभी से उन पर तरह-तरह के आरोप लगते रहे हैं.. कुछ समय पहले विश्वविद्यालय में की गई नियुक्तियां भी सवालों के घेरे में थी. अपने चहेतों को लाने के लिए पूर्व से नौकरी करते आ रहे कुछ शिक्षकों को उन्होंने नियम कानून ताक पर रख छुट्टी वाले दिन बिना किसी ठोस कारण के हटा दिया था. उनके स्थान पर जिन लोगों की नियुक्ति की गई, वो भी नियम विरुद्ध थी. जिसके बाद मामला यूजीसी कार्यालय तक पहुंचा.इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष हाई पावर समिति का गठन किया गया. जिसने गुरुकुल कांगड़ी विवि में आकर भी दो बार मामले की गहनता से जांच की. इस समिति में कुछ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अंडर सेक्रेटरी भी शामिल किए गए थे. इन लोगों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी ने उन्हें पहले सस्पेंड किया. अब टर्मिनेट भी कर दिया है. इसके अलावा अब विवि प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से आवास खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया है.