बागेश्वर : जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने गुरुवार को वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रॉग रूम सील, सीसीटीवी, विभिन्न पंजिकाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को लापरवाही न बरतने और ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने के निर्देश दिये। यहां एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम हरगिरि, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या रहीं।