Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 4:12 pm IST


बहरीन में फंसा नानकमत्ता से पौलेंड नौकरी करने गया युवक, एजेंट ने छीना पासपोर्ट


रुद्रपुर : पोलैंड में नौकरी करने के नाम पर बहरीन गया युवक वहां फंस गया। बहरीन में एजेंट ने युवक का पासपोर्ट छीन लिया और अब देश वापसी करने में युवक को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। युवक को विदेश भेजने वाले लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इधर युवक के पिता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बेटे की सलामती की गुहार लगाई है।इस्लामनगर नानकमत्ता निवासी चांद सिंह ने एसएसपी कार्यालय में दिए पत्र में बताया कि उसका बेटा गुरजिंदर सिंह (22) है। जनवरी में चांद सिंह के पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने बताया कि वे लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करते हैं। इस पर चांद ने भी अपने बेटे गुरजिंदर को विदेश भेजने की बात की। आरोपी भाइयों ने गुरजिंदर को पोलैंड में नौकरी दिलाने की बात कही और इसका खर्च 3,80,000 रुपये बताया।इससे सहमत होकर चांद ने अगस्त में दो लाख नकद दे दिए जबकि 99,000 रुपये बैंक में ट्रांसफर किए। आरोपी भाइयों ने बताया कि गुरजिंदर पहले बहरीन जाएगा और वहां से आजाद वीजा के जरिये पोलैंड जाएगा।