DevBhoomi Insider Desk • Wed, 22 Feb 2023 3:41 pm IST
चारधाम यात्रा की तैयारियों में परिवहन विभाग, चंदन रामदास ने किया आईएसबीटी का निरीक्षण
22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज होने जा रहा है. इसके मद्देनजर तमाम विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग भी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटा है. इसी क्रम में परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री बस अड्डे की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आए.निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा देहरादून की लाइफलाइन आईएसबीटी है. चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्था को व्यवस्थित किए जाने को लेकर देहरादून आईएसबीटी का उन्होंने निरीक्षण किया है. यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 5 करोड़ जारी किए गए हैं.