Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 10:48 am IST


जोशीमठ के प्रभावितों के लिए प्रार्थना में जुटा प्रदेश, कैंडल मार्च में की सलामती की दुआ


हल्द्वानी: जोशीमठ में आई प्राकृतिक आपदा से हजारों लोग प्रभावित हैं. जिसमें प्रभावितों एवं जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार एवं प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में जोशीमठ एवं उसके प्रभावितों के लिए जगह-जगह प्रार्थना की जा रही है. रविवार को हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों ने सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के बाद जोशीमठ शहर और आपदा प्रभावितों के लिए प्रार्थना की गई. कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया.वनभूलपुरा के लाइन नम्बर 17 से चोरगलिया रोड होते हुए ताज चौराहे तक एक कैंडल मार्च निकालकर जोशीमठ एवं उसके प्रभावितों की सकुशल रहने की कामना की. साथ ही सरकार से प्रभावितों एवं जोशीमठ को बचाने के लिए हर सम्भव मदद करने की मांग की गई. कैंडल मार्च में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए. वनफूलपुरा क्षेत्र के लोगों ने कहा जिस तरह से रेलवे द्वारा वनभूलपुरा क्षेत्र को अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने के दौरान लोगों ने प्रभावितों के लिए प्रार्थना की, उसी तरह हम लोग अब जोशीमठ में आई आपदा से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.