जैसा कि सभी ने सोचा रखा था कि इस बार आईपीएल के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई मोटा मुनाफा कमाने जा रही है, वैसा ही हुआ भी। अगले पांच साल के लिए आईपीएल के सभी तरह के मीडिया राइट्स 48,390.32 करोड़ रुपये में बिके। इस बार बीसीसीआई ने चार पैकेज आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए बनाए थे, जिसमें सबसे दिलचस्प पैकेज C था, जिसे बीसीसीआई का मास्टर स्ट्रोक कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि इसी की बदौलत बोर्ड को और भी ज्यादा मुनाफा हुआ है। आपको ये जानना चाहिए कि आखिर आईपीएल मीडिया राइट्स में पैकेज सी क्या था? क्योंकि हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। दरअसल, मीडिया राइट्स में पैकेज सी सीजन के 18 और अगले पांच सीजन के कुल 98 मैचों के लिए था। इसमें नॉन-एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स थे, जिसमें शर्त ये थी कि आईपीएल के ओपनिंग मैच, डबल हेडर मैच (शनिवार और रविवार को होने वाले दो मैच) और प्लेऑफ के मैच पैकेज सी का विनर भी स्ट्रीम कर पाएगा। यही वजह थी कि इसे छोड़ने के लिए कोई भी तैयार नहीं था।