DevBhoomi Insider Desk • Thu, 16 Mar 2023 1:57 pm IST
टिहरी में विस्थापन और मुआवजे की मांग, ग्रामीणों ने गूलर रेलवे टनल पर किया धरना प्रदर्शन
बल्दियाखान और अटाली के ग्रामीणों ने विस्थापन और मुआवजे की मांग को लेकर गूलर रेलवे टनल पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आरवीएनएल, एलएंडटी और प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.बता दें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के टनल निर्माण कार्य के लिए हैवी ब्लास्टिंग हो रही है ग्रामीणों का आरोप है कि बल्दियाखान व अटाली गांव के मकानों में इससे जगह-जगह दरारें पड़ गयी हैं. मकान व खेतों में दरारें पड़ने के कारण बल्दियाखान व अटाली, दोनों गांव बर्बादी के कगार पर पहुंचते जा रहे हैं. अटाली गांव में तो खेतों में भी बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी हैं. ऐसी विकट परिस्थितियों में दोनों गांवों के ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा आरबीएनएल एवं L&T अधिकारियों के सामने रखा. मगर उनकी मुआवजे और विस्थापन की मांग कई महीनों से हवा में लटकी रही. इससे गुस्साए ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट पड़ा. जिसके बाद वे बड़े अधिकारियों से वार्ता करने टनल परिसर में जा पहुंचे.