Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 6:18 pm IST

नेशनल

सीएम योगी पर पी चिदंबरम का पलटवार


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक टीवी इंटरव्यू में दिए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पलटवार किया है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। कहा कि उन्होंने यूपी चुनाव में कांग्रेस की घोषणा का मजाक नहीं उड़ाया। उन्होंने महिलाओं और उनकी आकांक्षाओं का मजाक बनाया है। दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया था कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं को देनी की घोषणा की है। इस पर योगी ने जवाब दिया था कि वे किसी महिला को अपना अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते? राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है। कांग्रेस रेत पर धान की रोपाई करना चाहती है। उन्होंने चुनौती दी कि कांग्रेस अपने विधायक आराधना मिश्रा मोना को पार्टी का अध्यक्ष बना दे।