यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक टीवी इंटरव्यू में दिए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पलटवार किया है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। कहा कि उन्होंने यूपी चुनाव में कांग्रेस की घोषणा का मजाक नहीं उड़ाया। उन्होंने महिलाओं और उनकी आकांक्षाओं का मजाक बनाया है। दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया था कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं को देनी की घोषणा की है। इस पर योगी ने जवाब दिया था कि वे किसी महिला को अपना अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते? राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है। कांग्रेस रेत पर धान की रोपाई करना चाहती है। उन्होंने चुनौती दी कि कांग्रेस अपने विधायक आराधना मिश्रा मोना को पार्टी का अध्यक्ष बना दे।