चंपावत : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सीजेएम अरुण बोहरा समेत 12 लोगों ने रक्तदान किया। लोगों को रक्तदान से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई।जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष कहकशा खान के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने रक्तदान से होने वाले फायदे की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव हेमंत सिंह राणा, जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, पीएलवी राजीव मुरारी, सोनी, इजहार अली, अमित कुमार, नन्हे लाल, गोपाल पांडेय, दीपक सिंह चौधरी, विद्याधर जोशी, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष तारा दत्त जोशी ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज शिवानी पसवोला, अधिवक्ता गौरव पांडेय मौजूद रहे।