Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Mar 2023 2:00 pm IST


देहरादून के मुख्य मार्गों पर शराब की दुकानें बनी परेशानियों का सबब


देहरादून: शहर में सड़क किनारे स्थित शराब की दुकानों के आगे बेतरतीब वाहन लगे रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है. शराब लेने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है. जिस कारण आए दिन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब एसपी ट्रैफिक ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है और साथ ही स्थायी समाधान की अपील की है. बता दें कि जनपद में सड़क की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम होने के कारण और ग्राहकों द्वारा अपने वाहन पार्क किये जाने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पहले भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे दुकानों पर चालानी कार्रवाई करने से भी सुधार नहीं हुआ. ऐसे में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें जिनके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती हो रही है, जोकि परिवहन में बाधक बन रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भविष्य में होने वाली शराब के ठेके की नीलामी के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में यातायात पुलिस से भी ट्रैफिक संबंधी एनओसी प्राप्त किये जाने के औचित्य पर भी विचार करने संबंधी पत्र जिलाधिकारी देहरादून को भेजा है. ताकि राजधानी की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सके. ऐसे में शहर में 11 ठेकों को चिन्हित किया गया है.