Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 3:33 pm IST


ग्राम सेवली : "सभी लीकेज ठीक होने के बाद होगा सड़के ठीक होने का काम"


बनियावाला सेवली में लीकेज के बावजूद बनी सड़क उखड़नी शुरू हो गई। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद लोनिवि ने फिलहाल काम रोक दिया है। लोनिवि का कहना है कि लीकेज ठीक करने के लिए पेयजल निगम को पत्र लिखा जा चुका है। लीकेज पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही सड़क का काम शुरू किया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जहां लीकेज के बाद सड़क उखड़ी है, उसे दोबारा ठीक कराया जाएगा। दरअसल, बनियावाला-सेवली रोड पर लोनिवि ने दो दिन पहले सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था। सड़क पर कई जगह लीकेज हो रखे थे, लेकिन लोनिवि ने लीकेज के ऊपर ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन इसके बाद भी सड़क का निर्माण चलता रहा। नतीजा यह हुआ कि लीकेज के बाद बनी सड़क अब उखड़नी शुरू हो गई है। हालांकि, लोनिवि के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो लोनिवि निर्माण खंड के ईई राजेश कुमार ने जेई, एई के साथ मौके का निरीक्षण किया और ठेकेदार को आगे का काम रोकने के निर्देश दिए। ईई राजेश कुमार ने कहा कि लीकेज के ऊपर सड़क बनी तो वह जल्द ही उखड़ जाएगी। कहा कि पेयजल निगम के ईई को लीकेज ठीक कराने के लिए पत्र लिखा है। लीकेज ठीक होने के बाद ही सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा।