Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 8:25 am IST


बाबू ने अपनी ही जाति के 100 लोगों को बनवा दिया एएनएम, Whatsapp पर आवेदन मंगाकर बांटी नौकरी


मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य विभाग में संविदाकर्मियों की बहाली में धांधली की परत दर परत डीडीसी की रिपोर्ट से खुल रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच के दौरान नौकरी के लिए रुपये मांगने का आरोपित कर्मी मनोज कुमार ने बड़ा रहस्योद्घाटन किया है। मनोज कुमार ने बताया है कि सदर अस्पताल के एक लिपिक ने पैसे लेकर अपनी ही जाति के सौ से अधिक एएनएम की बहाली करायी। डीएम के आदेश पर गठित चार अधिकारियों की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में हैरान करने वाले कई तथ्यों का खुलासा किया है। जिस लिपिक पर पैसे लेकर अपनी ही जाति के सौ से अधिक लोगों की बहाली का आरोप है, वह एंटीजन किट आपूर्ति घोटाला का भी एक किरदार बताया जाता है। हालांकि बहाली की जांच के लिए गठित टीम ने एंटीजन किट घोटाले की चर्चा नहीं की है।