कर्फ्यू में ढील का असर, दूसरे दिन भी आये 500 से अधिक मामले, 513 केस, 22 मौतें
कोरोना कर्फ्यू में ढील देते ही लगातार 2 दिन से 500 से अधिक मामले आये हैं। आज प्रदेश में 513 मामले आये हैं जबकि 22 लोगों की मौत हो गयी। प्रदेश में 9258 कुल एक्टिव केस हैं। वहीँ संक्रमण दर 6.67 प्रतिशत है। राजधानी देहरादून में 114 मामले आये हैं।