Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Oct 2022 5:00 pm IST


नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हुई हरियाणा नंबर की कार, हरिद्वार में गंगा में गिरी


हरिद्वार: रविवार तड़के हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पहले आगे जा रही बाइक से टकराई (road accident in haridwar) और उसके बाद पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा (Haryana car fell into the Ganges uncontrollably) गिरी. गनीमत यह रही कि गंगा में पानी कम था. जिसके कारण तत्काल पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को सकुशल बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि कार चलाते समय चालक को झपकी लग गई, जिसके कारण उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई.कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हर की पैड़ी के सामने स्थित केबल ब्रिज के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरी है. इस कार ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी. सूचना मिलते ही तत्काल हरकत में आई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद क्रेन बुलवाकर गाड़ी को बाहर निकाला गया. गाड़ी में सिर्फ चालक ही सवार था.