Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 1:53 pm IST


मांजफ के लोगों ने खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन


गर्मी शुरू होते ही प्रतापनगर में पेयजल किल्लत भी बढ़ने लगी है। लोगों को पानी के लिए अभी से घंटों कतार में खड़े रहकर पानी मिल पा रहा है।गर्मी शुरू होते ही प्रतापनगर में पेयजल किल्लत भी बढ़ने लगी है। लोगों को पानी के लिए अभी से घंटों कतार में खड़े रहकर पानी मिल पा रहा है। शुरूआती दौर में ही पानी की समस्या बढ़ने से नाराज मांजफ के लोगों ने बाजार में एकत्रित होकर खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक विक्रम सिंह नेगी ने एसडीम को पत्र भेजकर संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए हैं।क्षेत्र में ओण पट्टी के मांजफ बाजार सहित भदूरा पट्टी के गढ़ सिनवालगांव, कुड़ी, ओखला, बनाली और रौणद रमोली के ल्वारखा गांव में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। कई दिनों से बनी समस्या से गुस्साए मांजफ के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पेयजल की सुचारु आपूर्ति के लिए यहां बाजार में खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर ने बताया कि बाजार और आसपास गांव में महीने भर पहले से समस्या शुरू हो गई, जो अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। लोगों को घंटों इंतजार के बाद ही 20-25 लीटर पानी मिल पा रहा है, जबकि कई लोगों को दो किमी दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। क्षेत्र में बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुए प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने एसडीएम को पत्र भेजकर संकटग्रस्त क्षेत्रों को सूचीबद्ध कर वहां टैंकरों और खच्चरों से जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदर्शनकारियों में विक्रम थलवाल, नत्थी लाल, केदार महर, गीता देवी, मनीषा महर, केदारी देवी और मुन्नी देवी आदि शामिल थे।