Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 2:01 pm IST


टिहरी जिले में आठ लोग मिले कोरोना संक्रमित


टिहरी-टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 22 पहुंच गई है। आठ हजार 339 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को चंबा ब्लॉक क्षेत्र में तीन और नरेंद्रनगर क्षेत्र के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी लोग स्थानीय है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में 15 हजार 805 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।