देशी डांसर के नाम से मशहूर सपना चौधरी जहां जाती हैं सारी की सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। उनके हर डांस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। वहीं जब वे डांस करती हैं तो लोग पलक तक झपकाना भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है एक फंक्शन में, जब वे डांस कर रही थी तो उन्हें देखने के लिए और उनका वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए लोगों की भरी भीड़ जमा हो गई। अब सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
वायरल वीडियो में सपना लाल रंग का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। फंक्शन में सपना अपने हिट गाने 'पानी छलके' पर शानदार मूव्स कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। उनके पीछे ही दूल्हा और दुल्हन बैठे हैं। जैसे ही सपना डांस शुरू करती है लोग ब्राइड और ग्रूम को देखने के बजाए उन्हें देखने और उनका वीडियो बनाने में बिजी हो जाते हैं।