यमुनोत्री हाईवे के पास एक ट्रक खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. एक शव ट्रक के नीचे दबा है, जिसे निकालने का प्रयास जारी है. आपको बता दें कि, ट्रक में कुल 11 लोग सवार थे. ट्रक खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अन्य लापता लोगों की खोज की जा रही है।