Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 4:05 pm IST


घायल बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में जुटा वन महकमा, वायरल वीडियो में नजर आया था बाघ


रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले फाटो पर्यटन जोन के जंगल में एक घायल बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अब चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मंजूरी दे दी है. ताकि, उसका इलाज किया जा सके. उधर, गुलदार के हमले में एक युवक घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.बता दें कि फाटो पर्यटन जोन में भ्रमण के लिए गए पर्यटकों ने घायल बाघ को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. वीडियो बनाने के दौरान पर्यटक ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह बाघ घायल है. इसकी सूचना कर्मचारियों को देते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि इस बाघ के अगले पैर में चोट लगी है, जिससे उसे चलने में परेशानी हो रही है. उच्चाधिकारियों और चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन ने घायल बाघ के रेस्क्यू करने की अनुमति दी है.